I saw the movie – Hamari Yaad Aayegi – during my childhood. I don’t remember the movie now, but still remember how mesmerized I was, when this song – Kabhi tanhaiiyon mey yun – was played on the screen...
कभी तन्हाईयों में यूं, हमारी याद आयेगी।
अंधेरे छा रहे होंगे, कि बिजली कौंद जायेगी॥
ये बिजली राख कर जायेगी तेरे, प्यार की दुनिया,
न फिर तू जी सकेगा और, न तुझको मौत आयेगी॥
अंधेरे छा रहे होंगे, कि बिजली कौंद जायेगी॥
ये बिजली राख कर जायेगी तेरे, प्यार की दुनिया,
न फिर तू जी सकेगा और, न तुझको मौत आयेगी॥
Hamari Yaad Aayegi |
- हमारी याद आयेगी (1961)
No comments:
Post a Comment