आग़ाज़

दे दे ख़ुदा के नाम पर..... वह गाना है जिस से हिन्दी फिल्मों के स्वर्णिम संगीत युग का आग़ाज़ होता है। फिल्म थी आलम आरा। गाना गाया था अभिनेता वजीर मोहम्मद खान ने, जिनका किरदार एक फ़क़ीर का था। संगीत दिया था फिरोजशाह मिस्त्री और बी. ईरानी ने। आर्देशिर ईरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण इम्पीरियल मूवीटोन ने किया था। मास्टर विट्ठल, ज़ुबैदा, जिल्लू, सुशीला और पृथ्वीराज कपूर मुख्य किरदारों में थे। फिल्म 14 मार्च 1931 को मुंबई में रिलीज़ हुई थी।

Alam Ara, 14 March 1931

No comments:

Post a Comment