The movie Kaaghaz Ke Phool was released on 2 January 1959. This beautiful movie is full of several beautiful songs. Waqt ne kiya kya hansi sitam, Tum rahe na tum ham rahe na ham - is one of my most favourite songs ever.
वक़्त ने किया, क्या हंसी सितम
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
बेक़रार दिल, इस तरह मिले,
जिस तरह कभी, हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर, चल के दो क़दम
जाएंगे कहाँ, सूझता नहीं,
चल पड़े मगर, रास्ता नहीं,
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल, ख़ाब दम-ब-दम
जाएंगे कहाँ, सूझता नहीं,
चल पड़े मगर, रास्ता नहीं,
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल, ख़ाब दम-ब-दम
Kaagaz Ke Phool |
- काग़ज़ के फूल (2 जनवरी 1959)
No comments:
Post a Comment